Video

Advertisement


ट्रंप टैरिफ की आशंका से सहमा शेयर बाजार
new delhi, Stock market ,Trump tariff

नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का नोटिफिकेशन जारी किए जाने का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी साफ-साफ नजर आया। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। बाजार खुलने के तुरंत बाद मामूली खरीदारी भी हुई, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बढ़ता चला गया, जिसकी वजह से दोनों सूचकांक जबरदस्त कमजोरी का शिकार हो गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.04 प्रतिशत और निफ्टी 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।


आज दिन भर के कारोबार के दौरान एफएमसीजी के अलावा शेष सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। डिफेंस, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर में जम कर बिकवाली होती रही। इस बिकवाली के कारण निफ्टी का बैंक इंडेक्स 15 मई के बाद के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह फार्मास्यूटिकल, ऑयल एंड गैस और मेटल इंडेक्स भी 1.50 प्रतिशत से अधिक की कमजोरी के साथ बंद हुए। इसके अलावा आईटी, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल और टेक इंडेक्स भी कमजोरी के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, एफएमसीजी इंडेक्स 0.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.68 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।


आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में तीन लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 451.63 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 455.02 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.39 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।


आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,241 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,219 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,885 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 137 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,767 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 610 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 2,157 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर बढ़त के साथ और 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान में और 42 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 258.52 अंक की कमजोरी के साथ 81,377.39 अंक के स्तर पर खुला।

 

कारोबार की शुरुआत होने के बाद पहले मिनट में ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 81,450.28 अंक तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद बाजार पर पूरी तरह से बिकवालों का कब्जा हो गया। दोपहर 11 बजे के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाकर बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की, लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद बिकवाली का दबाव और बढ़ गया, जिससे ये सूचकांक 949.93 अंक टूट कर 80,685.98 अंक तक गिर गया। आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई मामूली खरीदारी के कारण सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 100 अंक की रिकवरी करके 849.37 अंक की गिरावट के साथ 80,786.54 अंक के स्तर पर बंद हुआ।


सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 68.25 अंक फिसल कर 24,899.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 24,919.65 अंक तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद बिकवाली का चौतरफा दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में जोरदार गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के दौरान खरीदार कई बार लिवाली की कोशिश भी करते रहे, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि खरीदारों की कोई भी कोशिश सफल नहीं हो सकी। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 278.15 अंक लुढ़क कर 24,689.60 अंक तक गिर गया। हालांकि आखिरी वक्त में दिन के सौदों के निपटारे के कारण हुई मामूली खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी निचले स्तर से 20 अंक से अधिक की रिकवरी करके 255.70 अंक की कमजोरी के साथ 24,712.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।


आज दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आयशर मोटर्स 2.68 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.32 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.81 प्रतिशत, आईटीसी 1 प्रतिशत और नेस्ले 0.80 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, श्रीराम फाइनेंस 4.21 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 3.40 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.88 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.73 प्रतिशत और ट्रेंट लिमिटेड 2.36 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Kolar News 26 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.