Video

Advertisement


उज्जैन से दिल्ली जा रही स्लीपर बस पुलिया से टकराई
shivpuri,Sleeper bus ,culvert

शिवपुरी । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार तड़के बस सड़क हादसे का शिकार हाे गई। यहां देहात थाना क्षेत्र में एनएच-46 पर उज्जैन से दिल्ली जा रही बस पाेल और पुलिया से टकरा गई। हादसे में बस सवार 20 यात्री घायल हुए, जबकि बस का सेकेंड ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 
जानकारी के अनुसार, मां वैष्णो ट्रेवल्स की बस क्रमांक यूपी 75 सीटी 5446 उज्जैन से दिल्ली जा रही थी। बस बुधवार की रात करीब 8:30 बजे यात्रियों को लेकर उज्जैन से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।  गुरुवार तड़के सुबह 4:10 बजे एनएच-46 पर ग्राम रायश्री में कृष्णा ढाबा के पास बस अनियंत्रित होकर पहले सड़क पर लगे पोल और उसके बाद पुलिया से टकरा गई। सुबह का समय हाेने के कारण यात्री साे रहे थे। अचानक हुए हादसे से सभी घबरा गए। हादसे की सूचना मिलते ही देहात थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने यात्रियों को बस से बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। वहीं, ड्राइवर सीट पर फंसे सेकेंड ड्राइवर को क्रेन की मदद से निकाला गया। हादसे में बस चालक सहित कुल 20 यात्री घायल हो गए। हादसे में सेकेंड ड्राइवर दिनेश गंभीर रूप से घायल हुआ है। कई यात्रियों के हड्डी टूटने (फ्रैक्चर) की भी जानकारी सामने आई है। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। देहात पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर की लापरवाही और बस की गति नियंत्रण में न होना दुर्घटना का कारण प्रतीत हो रहा है।
 

यात्री रणजीत सिंह (हाथरस, यूपी) ने बताया कि सुबह 3:45 बजे उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि बस का मेन ड्राइवर सो रहा था और सेकेंड ड्राइवर दिनेश बस चला रहा था । रफ्तार धीमी थी लेकिन बस बार-बार नियंत्रण खो रही थी और कई बार सड़क से नीचे भी उतर गई। रणजीत ने मेन ड्राइवर को जगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं जागा। कुछ देर बाद 4:10 बजे बस पोल और पुलिया से टकराकर रुक गई।

 

घायलों के नाम

बस चालक बृजभूषण पुत्र श्रीलाल शर्मा
पूजा पत्नी सुमित शर्मा उम्र 38 साल
अनामिका पुत्री राजेंद्र पाठक उम्र 38 साल
प्रदीप पुत्र जगदीश उम्र 24 साल
आरती पत्नी दिनेश तोमर उम्र 45 साल
मेघा पत्नी शुभम कश्यप उम्र 29 साल
शुभम पुत्र मोहनलाल कश्यप उम्र 31 साल
भावना पत्नी धर्मेन्द्र पाटीदार उम्र 33 साल
सुशीला पत्नी मोहन पाटीदार उम्र 53 साल
जया पत्नी प्रदीप पाटीदार उम्र 27 साल
कविता पत्नी प्रकाश उम्र 33 साल
राकेश पुत्र ब्रजमोहन जाटव उम्र 32 साल
मुन्नालाल पुत्र रामचरण उम्र 62 साल
अक्षत सिंह पुत्र वासुदेव सिकरवार
मनोरमा पत्नी मुन्नालाल उम्र 50 साल
दिनेश पुत्र राजेश उम्र 47 साल
महेश पुत्र गेंदालाल पाटीदार उम्र 59 साल
सतवीर पुत्र ब्रजपाल उम्र 26 साल
रूपेश पुत्र प्रकाश चंद्र उम्र 45 साल
रैवर पुत्र मोहम्मद रफीक खान उम्र 26 साल
 

 

 

Kolar News 21 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.