Advertisement
अहमदाबाद । गुजरात के अहमदाबाद में एक स्कूली बच्चे की हत्या से नाराज परिजनों ने स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल समेत स्टाफ के साथ मारपीट की और स्कूल में तोड़फोड़ की। परिजनों ने सड़क जाम किया और आरोपित छात्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने नाबालिग होने का कारण मृतक और आरोपित छात्र के नाम का खुलासा नहीं किया है।पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
दरअसल, बीते कल यानी 19 अगस्त को अहमदाबाद के खोखरा इलाके के एक स्कूल में हाथापाई जैसी मामूली घटना में आठवीं कक्षा के एक छात्र ने दसवीं कक्षा के एक छात्र को चाकू मार दिया था। आज सुबह मणिनगर के एक निजी अस्पताल में घायल छात्र की मौत हो गई।
खोखरा पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले इन दोनों छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपी मंगलवार को चाकू छिपाकर लाया था। स्कूल की छुट्टी होते ही उसने 10वीं के छात्र पर हमला कर दिया। छात्र के पेट में गंभीर घाव हो गए थे। उसे मणिनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन ज्यादा खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गयी।
स्कूल में हालात बिगड़ता देख स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची। लेकिन पुलिस भी भीड़ को काबू नहीं कर पाई। हालात इतने भयावह गए थे कि जब पुलिस कर्मचारियों को बचा रही थी, तब भी भीड़ उन्हें पीट रही थी और पुलिस की गाड़ी भी भीड़ ने पलट दी। बाद में गुस्साई भीड़ ने स्कूल के बाहर सड़क को भी जाम कर दिया। मृतक बच्चे के परिजनों के साथ बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता भी स्कूल पहुंचे।
स्कूल के बाहर दो हज़ार से ज़्यादा लोग जमा हो गए और पुलिस हाय-हाय के नारे लगाने लगे। पुलिस ने लाठीचार्ज करके हालात पर काबू पाने की कोशिश की। हालात बिगड़ता देख मणिनगर के विधायक अमूल भट्ट, इलाके के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) बलदेव देसाई और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्कूल पहुंचे और मामला शांत करवाने का प्रयास किया।
बहरहाल, मृतक छात्र की शवयात्रा घर से निकल चुकी है। शवयात्रा सेवेंथ डे स्कूल से निकलेगी और चूंकि स्कूल में पहले से ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो चुके हैं, इसलिए क्राइम ब्रांच भी अलर्ट पर है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच अब अहमदाबाद क्राइम ब्रांच करेगी। नाबालिग आरोपी छात्र शाह आलम का रहने वाला है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |