Video

Advertisement


बिहार के रोहतास में राहुल गांधी ने कहा-यह संविधान बचाने की है लड़ाई है
patna,   Rohtas, Bihar, Rahul Gandhi
डेहरी आन सोन । बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' रविवार को रोहतास जिले के डेहरी आन सोन स्थित सुआरा हवाई अड्डा से शुरू हुई । इस दौरान यहां एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह संविधान बचाने की लड़ाई है। पूरे देश में भाजपा संविधान को मिटाने पर तुली हैं। जहां भी चुनाव होता है, ये जीतते हैं।
 
राहुल गांधी ने कहा कि ओपिनियन पोल कह रहे थे महाराष्ट्र में महागठबंधन चुनाव जीतेगा। लोकसभा में महागठबंधन जीतता है, लेकिन चार महीने में उसी क्षेत्र में हम हारते हैं। हर चुनाव में भाजपा ने वोट चोरी किया है। हमने पता लगवाया तो पता चला कि लोकसभा चुनाव के बाद इलेक्शन कमिशन के जादू से एक करोड़ फर्जी वोट आ गए।
 
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग वोट चोरी नहीं करने देंगे। क्योंकि गरीब-कमजोर लोगों के पास सिर्फ वोट का हक है। आयोग जो कर रहा है, वो सबको पता है। इलेक्शन कमीशन को हम ये नहीं करने देंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार अरबपतियों के साथ सरकार चलाती है। आप का पूरा धन 5-6 अरबपतियों को दिया जाता है।
 
इस मौके पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह आपके वोट की साधारण चोरी नहीं, बल्कि सीधी डकैती है। बिहारियों को चूना लगाना चाहते है ये लोग। लेकिन यह बिहार है, जहां चूना खैनी के साथ रगड़ा जाता है। बिहारी गरीब जरूर हैं, लेकिन यहां का बच्चा-बच्चा तीखी मिर्ची वाला काम करता है। हम किसी कीमत पर बेइमानी नहीं होने देंगे।
 
मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह यात्रा बिहार के 25 जिलों में जाएगी और एक सितम्बर को पटना में विशाल रैली के साथ इसका समापन होगा। उन्होने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जन्मभूमि है। संविधान बचाने व लोकतंत्र बचाने में सभी को सहयोग करना चाहिए। सासाराम बाबू जगजीवन राम और उसके बद मीरा कुमार की कर्म भूमि रही है। कांग्रेस ने मीरा कुमार को लोकसभा का स्पीकर बनाकर सम्मान देने का काम किया। कांग्रेस सब को सामान अधिकारी देती है l केंद्र सरकार वोट के अधिकार को छीन रही है।
 
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि चोरों को हटाइये, भाजपा को भगये हमारी पार्टी को जिताये। किसी भी कीमत पर भजपा को सता में नहीं आने देना है। सभा को सीपीआई एमएल के दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, कन्हैया कुमार,वीआईपी के मुकेश सहनी, मंगनी लाल मंडल, पी संतोष, सुहासिनी अली, अब्दुलबारी सिद्दीकी, कुणाल, कृष्ण अल्लावारू, राजेश राम, कांति सिंह समेत महागठबंधन के तमाम बड़े नेताओं सांसदों विधयको ने सम्बोधित किया l सभा उपरांत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री लालू प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
Kolar News 17 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.