कोलर के लिए राहत की उम्मीद
मेयर आलोक शर्मा का बजट स्मार्ट होगा। नगर निगम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि महापौर इस बार इसमें खुद शुरू से रूचि ले रहे हैं और वह इसको भी स्मार्ट सिटी की तरह स्मार्ट बनाना चाहते हैं, जिसमें जनता पर किसी तरह का भार न आए और शहर का विकास भी न रूके।
नगर निगम के अगले साल के बजट में नया कर तो नहीं होगा, लेकिन पिछले करों की वसूली की अलग व्यवस्था होगी। इसमें स्मार्ट सिटी के लिए 384 करोड़ रुपए का प्रावधान होगा।
कोलार क्षेत्र के रहवासियों को संपत्ति कर में कुछ राहत मिल सकती है। नगर निगम को लोन और अपने दीगर जरूरी खर्चे पूरे करने के लिए करीब 1600 करोड़ रुपए की जरूरत होगी। आय में वृद्धि नहीं होने से पुरानी घोषणाओं पर अमल होने के लिए जो कठिनाइयां आ रही है, उसके लिए महापौर काफी चिन्तित हैं। शहर में निगम के राजस्व को बढ़ाने के उपायों की खोज की जा रही है, ताकि उससे शहर के विकास का काम तेज हो सके।
Other Source
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |