Video

Advertisement


आपदाग्रस्त इलाके में फंसी एक महिला ने धोती फाड़कर मुख्यमंत्री को बांधी राखी
uttarkashi,  woman trapped, disaster-hit area
उत्तरकाशी । उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण के दौरान शुक्रवार काे एक महिला ने अपनी साड़ी का किनारा फाड़ कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कलाई पर राखी के रूप में बांध दिया। महिला ने अपने पूरे परिवार का रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाने के
 लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

दरअसल, अहमदाबाद के ईशनपुर की रहने वाली धन गौरी बरौलिया अपने परिवार के साथ गंगोत्री दर्शन के लिए आई थीं, लेकिन 5 अगस्त को धराली आपदा के बाद वह अपने परिवार के साथ वहां फंस गईं थी। रेस्क्यू टीमों ने कठिन परिस्थितियों में लगातार प्रयास कर धनगौरी और उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। शुक्रवार को जब मुख्यमंत्री धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे थे, तब महिला धन गौरी अपनी कृतज्ञता रोक नहीं सकीं। उनकी आंखों में आंसू थे, लेकिन उन आंसुओं में डर नहीं, भरोसा था। महिला धनगाैरी ने अपनी साड़ी का किनारा फाड़ कर उसका एक टुकड़ा राखी के रूप में मुख्यमंत्री धामी की कलाई पर बांध दिया।

इस माैके पर धन गौरी बरौलिया ने कहा कि मेरे लिए मुख्यमंत्री धामी भगवान श्रीकृष्ण जैसे हैं, जिन्होंने न केवल मेरी, बल्कि यहां मौजूद सभी माताओं-बहनों की एक भाई की तरह रक्षा की है। वे तीन दिनों से हमारे बीच रहकर हमारी सुरक्षा और जरूरतों का ध्यान रख रहे हैं। यह केवल कपड़े का टुकड़ा नहीं था, बल्कि उसमें एक बहन का विश्वास, अपनत्व और अपने रक्षक भाई के लिए अटूट स्नेह पिरोया हुआ था।
 
इस पर मुख्यमंत्री धामी ने भी उनका हाथ थामते हुए उसे आश्वस्त किया कि एक भाई के रूप में वे हर परिस्थिति में आपदा से प्रभावित बहनों के साथ खड़े रहेंगे और प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी। 
Kolar News 8 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.