Video

Advertisement


एसएएफ बटालियन में पदस्थ आरक्षक ने बैरक में गमछे से फांसी लगाकर की आत्महत्या
morena,   constable posted,e SAF battalion

मुरैना । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एसएएफ की पांचवीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक ने बुधवार सुबह अपने बैरक में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक शराब की लत से परेशान था और इससे पहले भी दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका था। एफएसएल टीम मौके पर जांच कर रही है। फिलहाल शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

जानकारी के अनुसार मृतक आरक्षक रविन्द्र शर्मा (48) ग्वालियर जिले के डबरा तहसील के ग्राम बरैड़ा के रहने वाले थे और मुरैना स्थित एसएएफ की 5वीं बटालियन में पदस्थ थे। बुधवार सुबह उनकी बैरक में कोई नहीं था। इस दाैरान उन्होंने कपड़ा सुखाने के लिए पहले से बंधे लोहे की तार से गमछा बांधकर फांसी लगा ली। एसएएफ कमांडेंट रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि रविन्द्र शर्मा 2003 में मध्य प्रदेश सशस्त्र बल में भर्ती हुए थे। बताया गया कि उनका अपने परिजनों से भी ज्यादा मेल-जोल नहीं था और वे शराब के आदी थे। कई बार समझाने के बाद भी वे शराब नहीं छोड़ते थे। इसी कारण ड्यूटी से भी अक्सर गायब रहते थे। इससे पहले भी दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे।

5वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट कमल मौर्या ने बताया कि रविन्द्र शर्मा काफी शराब पीते थे और अक्सर फ्रस्टेड रहते थे। आत्महत्या की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा मामला जांच में है। मौके पर पहुंचे मुरैना एसपी समीर सौरभ ने बताया कि एफएसएल टीम मौके पर जांच कर रही है। मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है। आरक्षक को एक महीने पहले ही एफ कंपनी में पोस्ट किया गया था। उनका मोबाइल लॉक है, परिजन आने के बाद उसे खोला जाएगा।

 
 
Kolar News 6 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.