Advertisement
कोलार में जल संकट गहराता जा रहा है। इस बार नगर निगम ने अस्थाई पानी की टंकियां नहीं रखवाई हैं। टैंकर सिर्फ स्लम एरिया में रहने वाले लोगों की ही प्यास बुझा पा रहे हैं। इस साल नगर निगम ने जगह-जगह अस्थाई सिंथेटिक की टंकियां नहीं रखवाई हैं। क्षेत्र में जो टंकियां पिछले साल की रखी गई थीं, उनमें पानी नहीं भरा जा रहा है। इससे लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।
स्थिति यह है कि सुबह 4 बजे से ही लोग कोलार रोड से निकलने वाली पानी की पाइपलाइन से रिसने वाले पानी को भरने के लिए निकल पड़ते हैं। उधर, नगर निगम प्रशासन ने कोलार के वार्ड-80, 82, 83 की दो दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में केरवा का पानी सप्लाई शुरू तो कर दिया। लेकिन, पानी मटमैला आने से पीने योग्य पानी नहीं है। वर्तमान शाम पांच से सात बजे के बीच केरवा का पानी सप्लाई किया जा रहा है।
कोलार की 70 प्रतिशत आबादी पानी के लिए निजी टैंकरों पर निर्भर हो गई है। निजी टैंकर एक दिन बाद ही घरों तक टैंकरों से पानी पहुंचा रहे हैं। टैंकर संचालक एक टैंकर पानी के 300 से 500 रुपए ले रहे हैं। पांच से छह लोगों का एक परिवार एक माह में 1500 से 2000 रुपए का पानी खरीद रहा है।
वार्ड 83 की पार्षद व जोन-18 की अध्यक्ष मनफूल मीणा के कहने के बावजूद नगर निगम अधिकारियों ने अस्थाई टंकियां नहीं रखवाई हैं। यही नहीं निजी टैंकरों का अनुबंध कर हर कॉलोनियों में पानी की सप्लाई भी नहीं शुरू कराई गई।
फाइन एवेन्यू कॉलोनी में शुक्रवार को पानी की सप्लाई नहीं हुई। बिजली गुल होने के कारण नलों में पानी नहीं आए। क्षेत्र के 180 से ज्यादा घरों में पानी की एक भी बूंद नहीं आई। वहीं आसपास लगी कॉलोनियों के लोग भी पानी के टैंक पर चलने वाला नल बंद होने से पानी नहीं भर पाए। जो टंकियां रखी हैं, उनमें पानी नहीं होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
नगर निगम प्रशासन ने कोलार में पानी की समस्या से आम जनता को निजात दिलाने के लिए जलकार्य शाखा के सहायक यंत्री अशीष मार्तण्ड को जिम्मेदारी दी है। लेकिन, जब भी लोग पानी की समस्या के लिए उन्हें फोन लगाते हैं वह नहीं उठाते। जोन कार्यालय जाने पर भी नहीं मिलते। लोगों की शिकायत कर नवदुनिया रिपोर्टर ने भी उन्हें फोन किया पर उन्होंने नहीं उठाया।
एक तरफ कोलार में जल संकट गहरा रहा है तो दूसरी होर केरवा की पाइपलाइन लीकेज होने से कई लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। 10 हजार रुपए नल कनेक्शन का शुल्क होने से लोग नल कनेक्शन नहीं ले रहे। ऐसे में कॉलोनियों में बिछाई गई पाइपलाइन में नल कनेक्शन के लिए छोड़े गए प्वाइंट से केरवा का पानी फव्वारे के तरह निकल रहा है। शुक्रवार को बंजारी में आने वाली आशीर्वाद कॉलोनी में पाइपलाइन से 10 से 15 फीट ऊंचा फव्वारा के समान पानी बहता रहा। पानी बहकर सड़क पर आ गया। जिसे आवाजी करने वाले लोग देखते रहे। काफी देर बाद पानी को नहीं रोका गया।
मनफूल मीणा, पार्षद व अध्यक्ष जोन-18 ने कहा कि एक पार्षद व जोन अध्यक्ष होने के नाते पानी की समस्या के रोजाना फोन पर कई शिकायतें आ रहीं हैं। नगर निगम अधिकारी नहीं सुन रहे। न अस्थाई सिंथेटिक की टंकियां रखवाई हैं और न ही पर्याप्त टैंकरों से पानी की सप्लाई शुरू की जा रही है। जल संकट कर हर व्यक्ति सामना कर रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |