Advertisement
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को बाबा विश्वनाथ को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या के बाद देश की बेटियों के सिंदूर का जो वचन उन्होंने काशीवासियों से लिया था, वह अब पूरा हो गया है। यह केवल महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। काशी के मेरे मालिकों, आपके वचन का पालन करते हुए मैंने बेटियों के सिंदूर का बदला लिया। ऑपरेशन की सफलता को बाबा विश्वनाथ के चरणों में समर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि सावन का महीना हो, काशी जैसा पवित्र स्थान हो और किसानों से जुड़ने का अवसर मिले, इससे बड़ा सौभाग्य कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने मंच से ही मां गंगा, बाबा विश्वनाथ और मार्कण्डेय महादेव को नमन करते हुए कहा कि सावन में बाबा के भक्तों की भीड़ को देखते हुए वे दर्शन करने नहीं जाएंगे, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।
प्रधानमंत्री ने भावुक होकर कहा कि जब महाशिवरात्रि पर यादव बंधु जलाभिषेक के लिए निकलते हैं, तो वह दृश्य कितना मनोरम होता है, एक अद्भुत कोलाहल होता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नया भारत केवल भोलेनाथ को पूजता नहीं है, बल्कि जरूरत पड़ने पर दुश्मनों के सामने कालभैरव भी बन जाता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में बनने जा रही ब्रह्मोस मिसाइल का उल्लेख करते हुए कहा कि मैं यूपी का सांसद हूं, इस नाते मुझे खुशी है कि ब्रह्मोस मिसाइल यूपी में भी बनेगी। ये मिसाइल लखनऊ में तैयार होंगी। अगर पाकिस्तान ने फिर कोई पाप किया तो यूपी में बनी मिसाइल आतंकियों को तबाह कर देंगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दुर्भाग्य है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से अपने देश के भी कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। ये कांग्रेस पार्टी और उनके चेले चपाटे इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। मैं अपने भारतीयों से पूछना चाहता हूं कि आपको ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व है कि नहीं। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है, आप मुझे बताइए सिंदूर कभी भी तमाशा हो सकता है क्या। क्या कोई सिंदूर को तमाशा कह सकता है क्या, कोई मुझे बताए क्या आतंकवादियों को भी मारने के लिए इंजतार करना चाहिए, सपा को फोन करूं क्या कि आतंकियों को मार दें।
इसके पहले जनसभा में प्रधानमंत्री ने 2,183 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के तहत देशभर के 9.70 करोड़ किसानों के खातों में ऑनलाइन माध्यम से 20,500 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। चुनिंदा दिव्यांगजनों और वृद्धों में सहायक उपकरण बांटे। प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से पांच दिव्यांगों को ऐसे आधुनिक उपकरण दिए जिससे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी। एक दृष्टिबाधित छात्रा को लो विजन चश्मा देकर प्रधानमंत्री ने उससे कुछ देर बातचीत भी की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |