Advertisement
मृतक छात्रों की पहचान तन्मय शर्मा पुत्र तरुण शर्मा, निवासी संस्कार सिटी, अश्विन जाट पुत्र भगवत जाट, निवासी धुवघट और अक्षत सोनी पुत्र अखिलेश सोनी, निवासी गोकुल नगर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, तनमय चावरा विद्यापीठ में कक्षा 12वीं का छात्र था। अश्विन और अक्षत उत्कृष्ट विद्यालय में 12वीं में पढ़ते थे। शुक्रवार दाेपहर काे तीनों छात्र स्कूल के बाद घूमने निकले थे। ये देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। तलाश करने पर हाथीनाला के पास उनकी बाइक और कपड़े मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। रेस्क्यू टीम ने सर्चिंग शुरू की और देर रात 11 बजे तीनों के शव पानी से निकाले गए।
प्रिंसिपल ने कहा- शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी थी
इधर दूसरी तरफ नरसिंहपुर उत्कृष्ट विद्यालय के प्रिंसिपल एस पटेल ने बताया कि शुक्रवार को हमारे स्कूल में कार्यक्रम पर्यटन क्विज कॉन्टेस्ट था, जिसमें पूरे जिले के 160 स्कूली बच्चों ने भाग लिया था। कार्यक्रम में हमारा पूरा स्टाफ इंगेज था। इस कारण सभी बच्चों का अवकाश रखा गया था। इसकी सूचना हमने गुरुवार को ही सभी बच्चों और पेरेंट्स को दे दी थी। तीनों छात्रों ने पहले ही वाटरफॉल जाने का प्लान कर लिया होगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |