Video

Advertisement


असिस्टेंट प्रोफेसर का देर रात हुआ ऑपरेशन घर में घुसकर चाकुओं से किया था हमला
jabalpur, Assistant Professor,attacked with knives

मध्यप्रदेश । गढ़ा थाना क्षेत्र निवासी मेडिकल कालेज की असिस्टेंट प्रोफेसर पर घर मे वाटर केन देने आए व्यक्ति ने अचानक चाकुओं से हमला कर दिया। इस हमले में महिला प्रोफेसर बुरी तरह घायल हो गयी, जिसे गम्भीर अवस्था मे मेडिकल में भर्ती किया गया। घायल प्रोफेसर की हालत देखते हुए देर रात उनका ऑपरेशन विशेष मेडिकल टीम द्वारा किया गया। दिन दहाड़े हुए घटनाक्रम से क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत व्याप्त रही।

मेडिकल कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर नीलिमा सिंह अकेली निवास करती हैं। घटना के वक्त भी वे अपने घर में अकेली थीं, इस दौरान मांडवा बस्ती में रहने वाला मुकुल कहार पानी की केन लेकर घर आया। केन रखने के बाद मुकुल घर में रखा सामान उठाने लगा, जैसे ही नीलिमा सिंह ने देखा तो शोर मचाना शुरु कर दिया। जिसके बाद मुकुल ने चाकू निकालकर नीलिमा सिंह पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनके सीने व पेट में गंभीर चोटें आई और वे गिर गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होंने भाग रहे आरोपित को पीछा करते हुए पकड़ लिया।

डॉक्टर नीलम सिंह के पेट में चाकू के करीब 11 घाव हैं। जिनमें से कुछ बहुत गहरे हैं। छाती में भी चाकू के गहरे घाव हैं।  सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को थाने पहुंचाते हुए प्रोफेसर को मेडिकल में भर्ती कराया। घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में मेडिकल के चिकित्‍सकों सहित अन्य लोग पहुंच गए। सूचना मिलते ही मेडिकल प्रशासन से अधीक्षक डॉक्टर अरविंद शर्मा उप अधीक्षक डॉक्टर ऋचा शर्मा जो आईएमए प्रेसिडेंट भी हैं ने सभी विभागों को तत्काल डॉक्टर नीलम को अटेंड करने के लिए निर्देश दिए।

 

डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना भी थोड़ी देर में कैजुअल्टी पहुंचे सभी डॉक्टर्स ने इमरजेंसी में ही सारी जांच की सीएमओ ऑन ड्यूटी डॉक्टर मोनिका कपूर ने एमएलसी की सारी प्रक्रिया पूरी की। मेडिसिन विभाग अध्यक्ष डॉ. ऋतु गुप्ता व अन्य सभी साथी डॉक्टर भी वहां पहुंचे।सर्जरी विभाग से भी डॉक्टर विनीत, डॉ. योगेंद्र वाडीवा, सीटीवीएस विभाग से डाक्टर निमेष राय,डाक्टर अवधेश सिंह कुशवाहा व अन्य सभी जूनियर डॉक्टर के सहयोग से डॉ. नीलम को सर्जरी आईसीयू में भर्ती किया गया । सीटी स्कैन होने के उपरांत रिपोर्ट के अनुसार पेट व छाती में गंभीर घाव होने के कारण डॉ. नीलम को तत्काल ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया जहां पर देर रात उनका ऑपरेशन किया गया हैै। 

 

Kolar News 31 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.