Video

Advertisement


शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिले राज ठाकरे
mumbai, Raj Thackeray, Shiv Sena UBT

मुंबई । शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से रविवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के राज ठाकरे ने मातोश्री बंगले पर मुलाकात की और उद्धव ठाकरे को उनके जन्मदिन पर शुभकामना दी। दोनों भाइयों की इस मुलाकात को महाराष्ट्र की आगामी राजनीति के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।


सूत्रों के अनुसार राज ठाकरे ने आज मनसे नेता बाला नांदगांवकर के मोबाइल फोन से शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता संजय राऊत से बात की और कहा कि वे मातोश्री बंगले पर आ रहे हैं। इसके बाद राज ठाकरे मातोश्री बंगले पर पहुंचे और स्वर्गीय शिवसेना प्रमुख बाला साहेब की तस्वीर के समक्ष उद्धव ठाकरे से मिले और उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दी। इसके बाद दोनों भाइयों के बीच करीब २० मिनट पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मौके पर मनसे नेता बांलनांदगांवकर, नितीन सरदेसाई, शिवसेना यूबीटी के नेतासंजय राऊत, दिवाकर रावते आदि उपस्थित थे।


दरअसल राज ठाकरे शिवसेना से अलग होकर सन २००६ में ही अपनी नई पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन किया था। उसी समय राज ठाकरे ने मातोश्री बंगला भी छोड़ दिया था। हालांकि सन् २०१२ में उद्धव ठाकरे की बीमारी के समय और २०१५ में वे मातोश्री बंगले पर गए थे। हाल ही में राज में चल रहे हिंदी-मराठी मुद्दे पर दोनों भाई एकमत होकर आंदोलन किया था। तब से फिर दोनों भाइयों के बीच दूरी धीरे-धीरे कम हो रही है।

 

गौरतलब है कि दोनों भाइयों की राजनीति मराठी और भूमिपूत्रों पर आधारित है, इसलिए अगर दोनों भाई एक होते हैं, तो मराठी वोटबैंक में बंटवारा की संभावना कम है। इसका महाराष्ट्र की राजनीति पर दूरगामी परिणाम हो सकता है, इसलिए आज हुई उद्धव-राज की मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

Kolar News 27 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.