Advertisement
अहमदाबाद । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को गुजरात के आणंद में नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। वह गुजरात में एक दिन रुकेंगे। कांग्रेस कमेटी ने विजन 2027 का रोडमैप तय करने के लिए प्रदेश नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्षों के लिए 26 से 28 जुलाई तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है।
नेता प्रतिपक्ष राहुल आज सुबह वडोदरा हवाई अड्डे पर पहुँचे। वहां पर कोंग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जहां से वे सड़क मार्ग से आणंद पहुंचे। कांग्रेस ने "संगठन सृजन अभियान" के तहत गुजरात में सभी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इसी के तहत उन्होंने आणंद में अंधारिया चकला के पास निजानंद रिसॉर्ट में आयोजित प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। वह नवनियुक्त जिला अध्यक्षों के साथ लगभग चार घंटे बिताएंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे।
प्रशिक्षण शिविर में संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, महासचिव एवं गुजरात संगठन प्रभारी मुकुल वासनिक, गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा और प्रदेश कांग्रेस व आणंद कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |