Video

Advertisement


मध्य प्रदेश की पहली सुपरफास्ट तेजस एक्सप्रेस आज से इंदौर-मुंबई के बीच शुरू
indore, Madhya Pradesh,first superfast Tejas Express
इंदौर । पश्चिम रेलवे द्वारा इंदौर और मुंबई के बीच आज (बुधवार) से सुपरफास्ट तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत की जा रही है। यह मध्य प्रदेश में संचालित होने वाली पहली तेजस एक्सप्रेस है। यह आज रात 11.20 बजे मुंबई से रवाना होकर गुरुवार, 24 जुलाई को दोपहर में इंदौर पहुंचेगी। इंदौर से यह ट्रेन 24 जुलाई को वापसी करेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी।
 
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि मुंबई-इंदौर रूट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए यह ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया गया है। इस ट्रेन का संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जा रहा है। मुंबई सेंट्रल से इंदौर के लिए ट्रेन संख्या 09085 हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात 11:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर एक बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी तरह, इंदौर से मुंबई के लिए ट्रेन संख्या 09086 हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम पांच बजे चलेगी और दूसरे दिन सुबह 7:10 बजे मुंबई पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम तथा उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी।
 
यह मध्य प्रदेश की पहली सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन है। फिलहाल रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 30 अगस्त तक करने का फैसला किया है। ट्रेन संख्या 09085/ 09086 के लिए टिकट बुकिंग सभी आरक्षण काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर की जा सकती है। इसका किराया तीन कैटेगरी में है। पहली कैटेगरी एसी 3 टीयर है, जिसका किराया एक हजार 805 रुपये है। इसमें एक हजार 634 रुपये बेस फेयर, 40 रुपये रिजर्वेशन चार्ज, 45 रुपये सुपर फास्ट चार्ज और 86 रुपये जीएसटी शामिल है।
 
दूसरी कैटेगरी एसी टू टीयर का किराया दो हजार 430 रुपये है। इसमें 2 हजार 219 रुपये बेस फेयर, 50 रुपये रिजर्वेशन चार्ज, 45 रुपये सुपर फास्ट चार्ज और 116 रुपये जीएसटी शामिल है। वहीं, तीसरी कैटेगरी एसी फर्स्ट क्लास है, जिसका किराया 3 हजार 800 रुपये है। इसमें 3 हजार 484 रुपये बेस फेयर, 60 रुपये रिजर्वेशन चार्ज, 75 रुपये सुपर फास्ट चार्ज और 181 रुपये जीएसटी शामिल है।
 
दुरंतो और अवंतिका से ज्यादा किराया
इंदौर-मुंबई के बीच चलने वाली तेजस स्पेशल का किराया इसी मार्ग पर चल रही दुरंतो एक्सप्रेस और अवंतिका एक्सप्रेस से अधिक है। इंदौर-दुरंतो में फिलहाल सेकेंड सीटिंग का किराया 460 रुपये, एसी इकोनॉमी का 2070 रुपये, थर्ड एसी का 2205 रुपये, सेकेंड एसी का 2975 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया 3670 रुपये है। वहीं, अवंतिका एक्सप्रेस में स्लीपर का किराया 465 रुपये, एसी इकोनॉमी का 1130 रुपये, थर्ड एसी का 1220 रुपये, सेकेंड एसी का 1715 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया 2870 रुपये है। इंदौर-मुंबई तेजस का किराया और समय दोनों ही इंदौर से मुंबई के लिए चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस और अवंतिका एक्सप्रेस के मुकाबले ज्यादा है। तेजस ट्रेन इंदौर से मुंबई का सफर पूरा करने में दूरंतो से तीन घंटे और अवंतिका से एक घंटे ज्यादा लेगी।

 

 

Kolar News 23 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.