Video

Advertisement


मुख्यमंत्री की घोषणानुसार "देहदानी" को मिला गार्ड ऑफ ऑनर
jabalpur,   announcement of the Chief Minister,  guard of honor

जबलपुर । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा की गयी घोषणानुसार नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में देहदान करने वाले दानी को पहली बार "गार्ड ऑफ ऑनर" मिला। जवाहरगंज खोवा मंडी निवासी आनंद मोहन वर्मा के पार्थिव शरीर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय में पूरे सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। संभवतः जबलपुर में यह पहला मामला है। स्वर्गीय आनंद मोहन वर्मा को परिजनों की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज कैंपस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

कार्यक्रम का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. नवनीत सक्सेना, एनाटॉमी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. नटवर अग्रवाल, प्रो. डॉ. एस.के. वर्मा, अनंग देव त्रिपाठी, परिजन और विभाग के सभी सदस्य मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार साल 2025 में जबलपुर मेडिकल कॉलेज को अब तक कुल 10 पार्थिव शरीर चिकित्सा अध्ययन हेतु प्राप्त हुए हैं। देहदान से छात्र मानव शरीर की संरचना, शारीरिक तंत्रों और सर्जरी जैसे जटिल विषयों को प्रैक्टिकल के जरिए समझ पाते हैं।

उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की थी कि देहदान या अंगदान करने वाले सभी नागरिकों को अंतिम संस्कार के समय गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। साथ ही उनके परिजनों को गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस पर सार्वजनिक मंच से सम्मानित किया जाएगा।

 

 

Kolar News 22 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.