Video

Advertisement


पुलिस ने किया नकली नोट चलाने वाली गैंग का पर्दाफाश
ratlam, Police busted, fake notes

रतलाम। पुलिस ने नकली नोट चलाने वाली गेंग का पर्दा फाश करते हूए नकली नोट सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।

 

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के अनुसार नकली नोट चलाने वाली गेंग की मुखबिर सूचना पर से वन विभाग नाका रतलाम से मुखबिर द्वारा बताए हुलिये के दो व्‍यक्तियों को सब्जी के ठेले के पास से फोर्स व पंचान कि मदद से घेराबंदी कर पकडा एक ने अपना नाम अंकीत पुत्र अभय कुमार जाति राजुल (40) निवासी 6, तक्षशिला परिसर मुखर्जी नगर थाना औ.क्षे.रतलाम तथा दुसरे ने अपना नाम वासुदेव पुत्र अभय कुमार जाति राजुल (35) निवासी 6, तक्षशिला परिसर मुखर्जी नगर थाना औ.क्षे. रतलाम का होना बताया (दोनों भाई ) तथा अंकीत राजुल कि पंचान समक्ष तलाशी लेने पर उसके पहने हुऐ पेंट के दाहिने जेब से 100-100 के 11 नोट निकले जिनको पंचान समक्ष चेक करने पर नोट कि सिरीज OUK 031344 के 06 नोट तथा OUK 031345 के 05 नोट जिन पर भारतीय रिजर्व बैंक केंद्रीय सरकार द्वारा प्रत्याभूत हिन्दी व अंग्रेजी मे लिखा हुआ है तथा वासुदेव राजुल कि तलाशी लेने पर उसके पहने हुऐ पेंट के दाहिनी जेब से 100-100 के 09 नोट निकले जिनको पंचान समक्ष चेक करते नोट कि सिरिज OUK 031346 के 06 नोट तथा OUK 031347 के 03 नोट जिनपर भारतीय रिजर्व बैंक केंद्रीय सरकार द्वारा प्रत्याभूत हिन्दी व अंग्रेजी मे लिखा हुआ पाया गया ।

 

दोनों आरोपियो से 100-100 के नकली नोट कुल 20 पाये गये जिन्हें चेक करते असली नोट के वास्तविक नोट से अलग होकर हल्का होना तथा बैंक नोट प्रेस द्वारा जारी किये गये 100 के नोट से भिन्न होकर नकली पाये जाने से आरोपीयो के कब्जे से 100 रू के कुल 20 नोट जप्त कर ,आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपीयो के विरूद्ध थाना दीनदयाल नगर पर अपराध क्र.524/2025 धारा धारा 179,180,182 बीएनएस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 

Kolar News 21 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.