Advertisement
राजगढ़ । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम बाम्लावे जोड़ के नजदीक गुरुवार सुबह 9ः30 बजे के लगभग राजगढ़ से ब्यावरा की तरफ जा रही यात्री बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस अनिंयत्रित होकर पलट गई, जिसमें बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 17 सवारी घायल हो गई, जिसमें गंभीर हालत होने पर आठ लोगों को जिला चिकित्सालय राजगढ़ रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार, एसडीएम गीतांजलि शर्मा सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचे। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनसुार हाइवे स्थित ग्राम बाम्लावे जोड़ के नजदीक राजगढ़ से ब्यावरा तरफ जा रही सांईकृपा बस क्रमांक एमपी 70 पी 0134 को तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस चालक छोटेलाल (50) पुत्र नारायणसिंह मेवाड़े निवासी राजगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार 17 लोग घायल हो गए, जिनमें हरलाल (67)पुत्र नाथूलाल बंजारा निवासी बंजारापुरा, आदिल(28)पुत्र कलीमखान, अभिषेक (34)पुत्र जीवनलाल, सुनील (38) पुत्र रमेशचंद मेवाड़े, पवन(35)पुत्र राजेश नामदेव, इकबाल(42)पुत्र हफीजखां, अभिजीत (38) पुत्र पवन मेवाड़े, मंजू (30) पत्नी जितेन्द्र मेवाड़े, वसीम(37)पुत्र नसीर खां, फेजलखां(34)साल, सत्यनारायण नामदेव (32)साल,राकेश वर्मा (30) साल, चंदरसिंह (45)पुत्र ओंकारसिंह, लोकेन्द्र (30) पुत्र हेमचंद सर्वनिवासी राजगढ़, राधेश्याम दांगी(32)साल निवासी ब्यावरा, सुनील(41)पुत्र रामकरण वर्मा निवासी सतना और शक्ति(21)पुत्र महेन्द्र चैहान निवासी पाका घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहनों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सुनील तिवारी, वसीमखां, मंजू वर्मा, पवन नामदेव, सुनील मेवाड़े, लोकेन्द्र, इकबाल खां को जिला चिकित्सालय राजगढ़ रेफर किया गया। घटना की जानकारी लगते ही राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचकर घायलों की स्थिति को देखा और गंभीर घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद राजगढ़ रेफर करवाया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |