Advertisement
भोपाल में स्कूटी सवार रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी की बेटी को बाइक सवार तीन मनचलों ने पॉलीटेक्निक चौराहे से एक किमी तक पीछा कर छेड़खानी की और विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया। रविवार शाम को हुई इस सनसनीखेज वारदात में युवती के साथ उसकी बहन भी थी। गनीमत है कि पीड़िता को कोहनी पर ही चाकू लगा है। उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई, लेकिन पुलिस आरोपितों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।
जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय युवती शाहजहांनाबाद में रहती है। वह महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक है और उसके पिता रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी हैं। युवती की पोस्टिंग फिलहाल दूसरे जिले में हैं। वह शनिवार को वह अपने घर आई थी। रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे युवती स्कूटी से अपनी बड़ी बहन के साथ न्यूमार्केट शॉपिंग के लिए आ रही थी।
पॉलीटेक्निक चौराहे के पास लाल रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन मनचलों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। उनसे बचने के लिए युवती ने अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई लेकिन मनचले पीछा करते रहे। किसी तरह पीड़िता बाणगंगा चौराहा स्थित पीतल देवी मंदिर के सामने पहुंची तो बाइक सवार मनचले उसे अश्लील कमेंट्स करने लगे। वे पीड़िता की स्कूटी रुकवाना चाह रहे थे लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी। तब बाइक पर बीच में बैठे युवक ने चलती गाड़ी में ही उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और भाग निकले। युवती की कोहनी में चाकू लगा है।
घटना के बाद घायल पीड़िता ने टीटी नगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने युवती के बयान लेने के बाद शून्य पर कायमी कर ली और घटनास्थल जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का होने के कारण केस डायरी जहांगीराबाद थाने भेज दी। पुलिस ने बताया कि चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हड़बड़ी में फरियादी, आरोपी की गाड़ी का नंबर नहीं देख पाई थी। फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |