Video

Advertisement


छत्तीसगढ़ के सुकमा में 1.18 करोड़ के इनामी 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
sukma, 23 Naxalites  , Chhattisgarh
सुकमा । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार को पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों के समक्ष 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इन पर कुल 1 करोड़ 18 लाख रुपये का इनाम था।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने मीडियाकर्मियों को बताया कि शनिवार सुबह 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिसमें 9 महिला और 14 पुरुष नक्सली हैं। इनमें 11 नक्सलियाें पर 8-8 लाख, 4 पर 5-5 लाख, 1 नक्सली पर 3 लाख और 7 नक्सलियों पर 1-1 लाख का इनाम रखा गया था।
चव्हाण ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर, अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव, नक्सलियों के भेदभाव करने और स्थानीय आदिवासियों पर हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन छाेड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति -2025” के तहत प्रत्येक को 50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

 

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की सूची-
1. लोकेश उर्फ पोड़ियाम भीमा, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो सप्लाई टीम कमांडर/डीव्हीसीएम, इनाम 8 लाख रुपये।
2. रमेश उर्फ कलमू केसा 23 वर्ष, पीएलजीए बटालियन नंबर 1, इनाम 8 लाख रुपये।
3. कवासी मासा 35 वर्ष, पीएलजीए बटालियन नं. 01, इनाम 08 लाख रुपये।
4. प्रवीण उर्फ संजीव उर्फ मड़कम हुंगा 23 वर्ष, उत्तर-पश्चिम सब जोनल ब्यूरो स्टॉप टीम/पीपीसीएम, इनाम 08 लाख रुपये।
5. नुप्पो गंगी 28 वर्ष, पीएलजीए बटालियन नं. 01, इनाम 8 लाख रुपये।

 

6. पुनेम देवे 30 वर्ष, पीएलजीए बटा. नं. 01, कम्पनी नं. 01, प्लाटून नम्बर 03, सेक्षन ‘‘बी’’ की पीपीसीएम इनाम 08 लाख रुपये ।
7. परस्की पाण्डे 22 वर्ष, पीएलजीए बटालियन नम्बर 01 हेड क्वार्टर सप्लाई की पार्टी सदस्य, इनाम 08 लाख रुपये।
8. माड़वी जोगा, पीएलजीए बटालियन हेर्ड क्वाटर पार्टी सदस्य/बीएनपीसी राजे उर्फ राजक्का का गार्ड, इनाम 8 लाख रुपये।
9. नुप्पो लच्छु उर्फ लक्ष्मण, पीएलजीए बटालियन हेर्ड क्वाटर/एसजेडसीएम सन्नु दादा का गार्ड, इनाम 08 लाख रुपये।
10. पोड़ियाम सुखराम, पीएलजीए बटालियन, इनाम 08 लाख रुपये।
11. दूधी भीमा 37 वर्ष, प्लाटून नंबर 4 का डिप्टी कमाण्डर/पीपीसीएम, इनाम 8 लाख रुपये।
 
12. मुचाकी रनौती उर्फ हिड़मे 32 वर्ष, पामेड़ एरिया टेलर टीम पार्टी कमाण्डर/एसीएम, इनाम 5 लाख रुपये।
13.कलमू दूला 50 वर्ष, दक्षिण बस्तर डिवीजन कृषि टीम कमाण्डर/एसीएम, इनाम 5 लाख रुपये।
14. दूधी मंगली उम्र 30 वर्ष , कोंटा एरिया कृषि शाखा अध्यक्ष/एसीएम, इनाम 5 लाख रुपये।
15. सिद्धार्थ उर्फ माड़वी 27 वर्ष, कालाहाण्डी, कंदमल डिवीजन अन्तर्गत पूर्वी ब्यूरो एलजीएस कमाण्डर/एसीएम, इनाम 5 लाख रुपये।
16. हेमला रामा, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो टीडी टीम पार्टी सदस्य, इनाम 3 लाख रुपये।
17. सोड़ी हिड़मे 24 वर्ष, पामेड़ एरिया मेडिकल टीम कमाण्डर/पार्टी सदस्या, इनाम 1 लाख रुपये।
 
18. कवासी जोगा, कांगेरघाटी एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, इनाम 1 लाख रुपये।
19. रूपा उर्फ भीमे मड़कमी 24 वर्ष, गुमासार एरिया कमेटी पार्टी सदस्या, इनाम 1 लाख रुपये।
20. गगन उर्फ करटम दुड़वा 22 वर्ष, डीके जोन कम्युनिकेशन पार्टी सदस्य, इनाम 1 लाख रुपये।
21. कवासी हुंगी 23 वर्ष, गोलापल्ली एलओएस पार्टी सदस्या, इनाम 1 लाख रुपये।
22. कारम भीमा 28 वर्ष, पूर्वी बस्तर डिवीजन अन्तर्गत आमदई एलओएस पार्टी सदस्य, इनाम 1 लाख रुपये।
23. मड़कम नंदे 26 वर्ष, पूर्वी बस्तर डिवीजन अन्तर्गत आमदई एलओएस पार्टी सदस्य, इनाम 1 लाख रुपये।

 

Kolar News 12 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.