Video

Advertisement


केंद्र सरकार की नीतियों काे लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री को घेरा
raipur,Mallikarjun Kharge ,surrounded the Prime Minister

रायपुर । कांग्रेस द्वारा साेमवार काे रायपुर के साइंस कालेज मैदान में 'किसान, जवान और संविधान' जनसभा का आयोजन किया था। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बारिश के बीच केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मोदी सरकार दो टांगों पर चल रही है, एक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की है, दूसरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की है। इनमें से एक भी हिला तो मोदी सरकार हिल जाएगी। केंद्र सरकार डर और भय फैलाकर काम करना चाहती है, लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है, वह अपनी विचारधारा के लिए मर मिटने को भी तैयार है। इसके अलावा केंद्र सरकार की नीतियों, आदिवासी भूमि विवाद, मणिपुर हिंसा और सीजफायर मुद्दे को लेकर सीधे प्रधानमंत्री को घेरा। 

 

खड़गे ने कश्मीर के सीजफायर प्रकरण को उठाते हुए कहा क‍ि “जब पहलगाम में हमला हुआ था, हमारी सेना पाकिस्तान को जवाब देने के लिए तैयार थी। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि मैंने सीजफायर कराया। यह बात उन्होंने एक बार नहीं 16 बार कही, मगर प्रधानमंत्री एक बार भी बोल नहीं पाए कि हमने खुद बातचीत कर फैसला लिया। भाषणों में जोश दिखाने वाले प्रधानमंत्री यहां चुप क्यों रहे? मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए कहा क‍ि “जब मणिपुर जल रहा है, तब प्रधानमंत्री दुनिया के 8 देशों की यात्रा पर रहे। पहले 42 देश घूम चुके, अब फिर विदेश जा रहे हैं। लेकिन मणिपुर नहीं जा रहे, जहां हमारे नेता राहुल गांधी दो बार जा चुके हैं। जब राहुल जा सकते हैं, तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं? उनके पास तो पुलिस, हेलीकॉप्टर और जहाज सब है। 

बिहार चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा क‍ि “पहले महाराष्ट्र चुनाव में इन्होंने 75 लाख वोट बढ़ाए थे। अब बिहार में दो करोड़ वोट काटने की साजिश रची जा रही है। मैं कहना चाहता हूं कि आज जो कर रहे हो, कल पछताओगे। 

उन्हाेने कहा कि प्रदेश सरकार अब दिल्ली की कठपुतली बनकर रह गई है। मंच से कार्यकर्ताओं को बारिश में डटे रहने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, हम मंच पर भीग रहे हैं, आप मैदान में भीग रहे हैं, लेकिन पार्टी के लिए ये समर्पण दिखाता है कि आप हर संघर्ष के लिए तैयार हैं। उन्होंने याद दिलाया कि यहीं रायपुर में 2023 का महाधिवेशन हुआ था, जहां उन्हें कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था। 


खड़गे ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के जंगल, जमीन और खनिज संसाधन सब कुछ उद्योगपतियों को सौंप दिया गया है। यहां उद्योगपति कोयला, स्टील और आयरन ओर लूटने आ रहे हैं, जनता की भलाई के लिए नहीं। मुख्यमंत्री केवल दिल्ली के इशारों पर उठते-बैठते हैं। तंज कसते हुए कहा कि, 400 पार का दावा करने वाले आज दूसरों की बैसाखियों पर चल रहे हैं। अगर मध्यप्रदेश और राजस्थान में हमें कुछ सीटें और मिल जातीं तो मोदी को गुजरात भेज चुके होते। कांग्रेस की सरकार ने कर्जमाफी, एमएसपी, आरक्षण, शिक्षा और आदिवासी अधिकारों को मजबूत किया। भाजपा सिर्फ अमीरों के लिए सरकार चल रही है, गरीबों के लिए नहीं।

उन्हाेंने आरोप लगाया कि रायपुर में जब कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था, तब उसे विफल करने के लिए ईडी की छापेमारी करवाई गई थी। भाजपा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाना चाहती है। भाजपा सरकार ने हमारे छत्तीसगढ़ के जवानों और किसानों को धोखा दिया। यह इतना झूठ बोलते हैं इसीलिए मैं कहता हूं कि यह झूठों के सरदार हैं। सभा के अंत में कहा कि भाजपा सरकार हर जगह गरीब, किसान और आदिवासियों का हक छीनने का काम कर रही है। कांग्रेस लगातार इनके खिलाफ आवाज उठाती रहेगी। छत्तीसगढ़ की जनता को भी अपने जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए एकजुट होना होगा।


संबोधन के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यकर्ताओं को फटकार भी लगाई। कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के उद्बोधन के दौरान भी नारेबाजी की, जिस पर वह भी नाराज दिखे। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट को भी चुप रहने की हिदायत देनी पड़ी। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी सीट छोड़कर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और शांत रहने काे कहा। इस दाैरान सभा को नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी संबोधित किया। 


इस बीच सभा के दाैरान कांग्रेस की अंतर्कलह भी सामने नजर आई। राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के स्वागत के लिए विधायक देवेंद्र यादव पूर्व विधायक विकास उपाध्याय से माइक छीनते नजर आए। 

Kolar News 7 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.