Advertisement
कोलार के महाबली नगर में पार्क बनने का रास्ता साफ हो गया हैं। हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने रविवार को इसका भूमि पूजन किया। लगभग एक हेक्टेयर क्षेत्र में 25 लाख रुपए की लागत से पार्क का विकास किया जाएगा। स्थानीय रहवासी इसके लिए बहुत समय से मांग कर रहे थे।इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने विधायक को 151 फीट लंबी माला पहना कर उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कोलार क्षेत्र के बंजारी दशहरा मैदान में होने वाले 51 जोड़ों के विवाह होने के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा भी की गई।भूमि पूजन के दौरान पार्षद पवन बौराना, अमित शुक्ला, दीपक माथुर समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |