Advertisement
लहसुन की फसल बेचने वाले किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि किसानों को लहसुन की फसल पर 800 रुपए क्विंटल का अनुदान दिया जाएगा। बाबा साहब अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर 'दिल से" कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी सूचना मिली है कि लहसुन के भाव 1600 रुपए क्विटंल से भी नीचे चले गए हैं। ऐसे में उन्हें भावांतर का लाभ नहीं मिल पा रहा था। इसलिए सरकार ने तय किया है कि लहसुन पर किसानों को 800 रुपए क्विंटल का फिक्स रेट दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बातों-बातों में कुछ कर्मचारी संगठनों पर तंज भी कसा। शिवराज ने कहा कि कर्मचारियों के सभी वर्ग के वेतन में भाजपा सरकार में भारी बढ़ोतरी हुई है। सरकार ने कर्मचारियों को सातवां वेतनमान भी दिया है, लेकिन कुछ लोग सीमा से आगे जाकर अधिकारों की बात करते हैं। कर्मचारियों को अपने कर्तव्य की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। पिछले दिनों दलित आंदोलन में हुई हिंसा को लेकर उन्होंने समाज से अपील की कि कोई भी वर्ग सामाजिक विषमता को न बढ़ाए। सब एक साथ मिलकर रहें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दलित बाहुल्य दतिया, छतरपुर, विदिशा और कुछ अन्य जिलों में 480 सीटों के कन्या ज्ञानोदय विद्यालय खोले जाएंगे। जहां छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अब पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की वार्षिक आय सीमा खत्म की जा रही है। एससी वर्ग के छात्रों को डिजीटल जाति प्रमाण पत्र मिलेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |