रहवासियों के समर्थन से होगा आन्दोलन
(प्रणव महाजन )कोलार पाइप लाइन से पानी देने के प्रस्ताव पर कोई कार्यवाही न होने के कारण रहवासी विकास समिति के लोगों ने आन्दोलन कि धमकी दी |यदी नपा प्रशासन ने १५ दिन के अन्दर पानी कि सप्लाई कि स्थाई व्यवस्था नहीं कि तो सब रहवासी मिलकर आन्दोलन करेंगे |