Advertisement
जबलपुर । माढ़ोताल के कचनारी गांव की। गांव में आधी रात संपत्ति को लेकर बुलाए गए बेटा आकाश पटेल को उसे पिता हेमचंद ने गोली मारकर घायल कर दिया।
माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि आकाश को गोली हाथ और पैर में लगी है। घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायल की शिकायत पर पिता और सौतेली मां के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
आकाश ने पुलिस को बताया कि 2008 में उसके पिता हेमचंद पटेल ने उसकी मां को तलाक दे दिया था। 2012 में दूसरी शादी कर ली थी। मेरी मां ने अपने हिस्से की संपत्ति मांगी, तभी से से विवाद शुरू हो गया। 2022 में आकाश ने पिता हेमचंद पटेल के खिलाफ प्रापर्टी को लेकर कोर्ट में केस कर दिया था। कुछ सालों से पिता केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे।
आकाश ने बताया कि पिता ने फोन कर उसे कचनारी गांव बुलाया और कहा कि गांव में बदनामी हो रही है, केस वापस ले लो, तो घर-जमीन तुम्हें दे दूंगा। बुधवार रात पिता के कॉल पर दीन दयाल चौक में रहने वाला आकाश रात 1 बजे बाइक से गांव पहुंचा था। घर में सौतेली मां मौजूद थी। बातचीत के दौरान सौतेली मां ने गालियां दीं। इसके बाद सौतेली मां कमरे में गई थी और पिस्टल लाकर पिता हेमचंद पटेल को दे दी। सौतेली मां चीख-चीख कर कह रही थी, इसे खत्म कर दो, जिंदा रहेगा तो हक मांगेगा। इसके बाद हेमचंद ने गोली चला दी। गोली आकाश के हाथ में और दूसरी गोली उसके पैर में लगी थी, घायल मेडिकल में इलाजरत है।
आकाश का आरोप है कि कोर्ट में पेशी के दौरान पहले भी पिता उस पर एक बार चाकू से हमला कर चुके हैं, जिसकी रिपोर्ट थाना विजय नगर में दर्ज है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |