Advertisement
रुद्रप्रयाग/गुप्तकाशी । केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा मार्ग पर जंगलचट्टी के पास बुधवार काे हुए भूस्खलन में दो पालकी मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गौरीकुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों का विवरण
1. संदीप कुमार (22 वर्ष), निवासी जम्मू-कश्मीर (पालकी मजदूर) – दोनों पैरों व कमर में चोटें।
2. नितिन मन्हास (16 वर्ष), निवासी जम्मू-कश्मीर (पालकी मज़दूर) – दाहिने हाथ पर खरोंच।
3. आकाश चितरिया (40 वर्ष), निवासी गुजरात (यात्री) – चोटों का इलाज जारी।
मृतकों की जानकारी
1. नितिन कुमार, निवासी जम्मू-कश्मीर (पालकी मजदूर)।
2. चंद्रशेखर, निवासी जम्मू-कश्मीर (पालकी मजदूर)।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |