सरकारी ज़मीन पर झुग्गियों का निर्माण
(कोलार)उपनगर कोलार के वार्ड नंबर ५ स्थित दामखेडा में सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा कर उस पर झुग्गी बनाई जा रही हैं|इस बारे मे वार्ड के पार्षद रमा मालवीय ने नगर पालिका मे शिकायत की है |श्रीमती मालवीय ने बताया की कुछ लोग सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर झुग्गियां बनाकर बेच रहे है ,इस संबंध मे सी एम ओं राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि शिकायत जिला प्रशासन को अवगत करा दिया है तथा निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाने कि कारवाही कि जाएगी |