Advertisement
नई दिल्ली । कोच्चि से दिल्ली आ रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6ई-2706 को मंगलवार सुबह उड़ान के दौरान बम की धमकी का संदेश मिला। इसके बाद नागपुर के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरारराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट संख्या 6E 2706 सुबह 9.20 बजे केरल के कोचीन स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। बीच में ही उसे बम की धमकी मिली, जिसके बाद उसे नागपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। इसके बाद विमान को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरारराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया। विमान को निरीक्षण के लिए एक अलग जगह पर ले जाया गया।
सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) तुरंत एयरपोर्ट पर पहुंचा। इसके बाद विमान की गहन तलाशी शुरू की गई। एयरपोर्ट अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अभी तक विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन दल को विमान की जांच के लिए एयरपोर्ट पर हैं। एयरलाइन और एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा है कि फिलहाल आगे की जांच जारी है। सुरक्षा एजेंसियों से और अपडेट का इंतजार है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |