Advertisement
मुरैना । मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में साेमवार रात एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्रा के सिर में तीन गोलियां मारीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आराेपिताें ने मां- बाप के सामने वारदात काे अंजाम दिया। हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मंगलवार सुबह छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। बताया जाता है कि जमीन विवाद में पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार घटना बागचीनी थाना क्षेत्र के बदरपुरा चौराहे पर सोमवार रात करीब 9.30 बजे की है। कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली मलिश्का कडेरा (19 साल) माता-पिता के साथ बाइक से घर से जा रही थी। वह बालेरा गांव में रहने वाले मामा के घर से लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में 4 हमलावरों ने रोक लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, मलिश्का ने कहा कि मैंने इसे पहचान लिया है। उसके ये कहते ही एक हमलावर ने देसी कट्टे से उस पर फायर कर दिया। मलिश्का के सिर के पीछे और दोनों कानों के पास तीन गोलियां लगीं। फायरिंग में मलिश्का की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी फरार गए। परिजनों का आरोप है कि सूचना के बावजूद पुलिस देर से मौके पर पहुंची। शव लंबे काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा।
मलिश्का के दादा सिरनाम सिंह ने बताया, 8 साल पहले गांव के ही रहने वाले भीकम से 6 बीघा जमीन 6 लाख रुपए में खरीदी थी। इसके बाद से रजिस्ट्री करने को लेकर आरोपी और उसका परिवार विवाद कर रहा था। इसी विवाद में बदला लेने की नीयत से भीकम के बेटे ने बाइक रोककर पोती की हत्या कर दी। आरोपी के साथ उसके दोस्त सौरभ और गौरव भी थे। बागचीनी थाना टीआई डिंपल मौर्य ने बताया, एक लड़की को गोली मारी गई, जिससे उसकी मौत हो गई है। मामले की जांच कर रहे हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |