Video

Advertisement


मणिपुर में भारी मात्रा में मादक पदार्थ व हथियार बरामद
imphal, Huge quantity of drugs, Manipur

इंफाल । मणिपुर में पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त कार्रवाई से मादक पदार्थों और अवैध हथियारों के नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि चलाए जा रहे अभियानों में कई अहम बरामदगी और गिरफ्तारियां हुई हैं।

 

अभियान के दौरान तेंगनौपाल ज़िले के सीता मोटर व्हीकल चेक पोस्ट पर एक मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स कार को रोका गया। तलाशी में कार से करीब 4.152 किलोग्राम संदिग्ध अफीम बरामद की गई। कार में सवार चार लोगों मोहम्मद आज़ाद ख़ान, मोहम्मद मक्सूद, अलीना बीबी (तीनों लिलोंग, थौबल ज़िला से) और हैट्सी ज़ो (चेलप गांव, तेंगनौपाल से) को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से छह मोबाइल फोन और दो आधार कार्ड भी जब्त किए गए।

 

अन्य अभियान में लिलोंग निवासी मककमयुम बोबॉय उर्फ सादम को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 41 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर (हेरोइन) मिली।

 

इसी दौरान खोंगजम थाना क्षेत्र के तहत तेंथा समुचिंग इलाके से सुरक्षा बलों ने एक .303 रायफल, 7.62 मिमी एसएलआर, 48 जिंदा कारतूस, टियर स्मोक शेल और दंगा नियंत्रण कारतूस बरामद किए।

 

उल्लेखनीय है कि 13-14 जून की दरम्यानी रात एक अन्य खास खुफिया सूचना के आधार पर पांच घाटी ज़िलों के बाहरी इलाकों में एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसमें भारी मात्रा में हथियार और युद्ध सामग्री बरामद की गई थी। जिनमें 328 हथियारों में एसएलआर, इंसास, एके सीरीज़, एलएमजी, एमपी5 और एक मोर्टार तथा 591 मैगज़ीन, 8,600 से अधिक विभिन्न गोलियां, ग्रेनेड, डेटोनेटर, टियर गैस शेल और अन्य युद्ध सामग्री शामिल हैं।

 

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नज़दीकी थाने या कंट्रोल रूम को दें।

Kolar News 15 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.