Advertisement
मुंबई । मुंबई में मीठी नदी की सफाई में हुए 65 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया से पूछताछ कर उनका बयान रिकार्ड किया है। डिनो मोरिया आज सुबह करीब 10.30 बजे दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित ईडी के कार्यालय में पहुंचे थे।
इस मामले में ईडी ने 6 जून को मुंबई और केरल के कोच्चि में 15 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली थी थी, जिसमें यहां बांद्रा इलाके में डिनो मोरिया के परिसर, उनके भाई सैंटिनो से जुड़े परिसर, मुंबई नगर निगम के कुछ अधिकारी और ठेकेदार शामिल हैं। कोच्चि में तलाशी ली गई, क्योंकि बीएमसी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को गाद निकालने के उपकरण उपलब्ध कराने वाली कंपनियों में से एक इसी शहर में स्थित है। इस तलाशी अभियान के बाद पिछले सप्ताह ईडी ने डिनो मोरिया को समन जारी कर ईडी दफ्तर में पेश होने को कहा था। इसके फलस्वरुप आज डिनो मोरिया ईडी के समक्ष पेश हुए हैं और उनका बयान रिकार्ड किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भी इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में केतन कदम और जय जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इन दोनों से पूछताछ के बाद डिनो मोरिया का नाम सामने आया है और अब मामले की छानबीन ईडी की टीम कर रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |