Advertisement
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने रक्षा क्षेत्र में अद्वितीय प्रगति देखी है। प्रगति की इस यात्रा में ‘आधुनिकता’ और ‘आत्मनिर्भरता’ पर विशेष ध्यान दिया गया है। प्रधानमंत्री ने इसे भारतीयों की सामूहिक इच्छा और दृढ़ संकल्प का परिणाम बताते हुए कहा कि यह संकल्प भारत को तकनीकी उत्कृष्टता की ओर ले जा रहा है।
मोदी ने ‘मायगोवइंडिया’ पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, “पिछले 11 वर्षों में हमारे रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव आए हैं। यह देखकर खुशी होती है कि लोग मिलकर भारत को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।” उन्होंने ‘#11ईयरऑफरक्षाशक्ति’ हैशटैग का भी उपयोग किया।
उल्लेखनीय है कि भारत की रक्षा प्रणाली में सुधार के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की गई हैं। इनमें विदेशी निर्भरता कम करते हुए स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देना शामिल है। इन प्रयासों से भारत की रक्षा क्षमता में वृद्धि हुई और यह वैश्विक स्तर पर एक मजबूत स्थिति में खड़ा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |