Advertisement
कोलार इलाके में चेक बाउंस के मामले का वारंट तामील कराने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपित के परिवार ने हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पति-पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि बेटी मौके से फरार हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर को हुई।
कोलार पुलिस के मुताबिक चेक बाउंस के 138 के मामले में वारंट तामील कराने कोलार थाना की पुलिस टीम दोपहर 12ः30 बजे 164,बी-दानिश कुंज पहुंची थी। टीम में एसआई मनीषा,आरक्षक पूजा,हवलदार इमरान और महेंद्र शामिल थे। पुलिस पूछताछ कर रही थी,तभी आरोपित सीमा तिवारी और उनकी बेटी ने गाली गलौज करते हुए घर में रखे बर्तनों से पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपित महिला का पति घर की निचली मंजिल पर था। पुलिस ने किसी तरह सीमा को हिरासत में ले लिया,लेकिन उनकी बेटी वहां से भाग निकली। पुलिस सीमा को लेकर थाने पहुंची,तो पीछे-पीछे उनके पति राघवेंद्र तिवारी और बेटा रितिक भी थाने पहुंच गए। उन लोगों ने भी पुलिस से अभद्रता की तो पुलिस ने पिता पुत्र को भी सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में हिरासत में ले लिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |