अवैध उत्खनन से नाराज़ विधायक जी नगर पालिका पहुंचे
(प्रणव महाजन )आये दिन की खबर सुन कर कि कोलार के दानिश हिल्स से अवैध रूप से रोज़ हजारों ट्रक व् डम्फर खनन मटेरिअल लेकर कोलार रोड से होते हुए निकलते है यह बात यहाँ के विधायक श्री जीतेन्द्र डागा जी ने नगर पालिका मे समीक्षा बैठक मे यहाँ के खनिज इंस्पेक्टर विनोद मोगरे से कही |आये दिन कोलार मे अवैध खनन को लेकर नाराज़ तो थे ही इसी बात को लेकर उन्होंने खनिज इंस्पेक्टर को जमकर फटकार लगाई|उन्होंने कहा की यह सब खनिज के अधिकारीयों की मिलीभगत से प्रदेश मे खनन घोटाला कोलार मे होता दिख रहा है |इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही व् खनन की सारी अनुमतियाँ रद्द करने के लिए श्री मोगरे जी से कहा |बैठक के बाद विधायक जीतेन्द्र डागा .एसडीएम जीपी माली ,टीआइ जीपी अग्रवाल ,तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव और सीएमओ ने दानिश हिल्स का निरिक्षण किया| जिसे देख कर यहाँ की अवैध खुदाई पर विधायक व् एसडीएम बहुत नाराज़ हुए