Advertisement
सीधी । सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह मुंडक कर लाैट रहा परिवार सड़का हादसे का शिकार हाे गया।परिवार काे लेकर जा रहे बाेलेराे वाहन अनियंत्रित हाेकर सड़क किनारे दीवार से टकरा गया। हादसे में परिवार के नाै लाेग घायल हुए है। घायलाें में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार सुबह मगरोहर गांव के पास हुआ। मैहर से मुंडन संस्कार कराकर मझौली लौट रहे साहू परिवार की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार गाड़ी सड़क से उतरकर एक दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस काे सूचना दी। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणाें की मदद से घायलों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन पहुंचाया। पुलिस और खड्डी चौकी प्रभारी नीरज साकेत ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। घायलों में प्रमिला साहू (22), माया साहू (16), वंदना साहू (7), पुष्पा साहू (17), चंद्र शेखर साहू (15), शिवानी साहू, बुटटन साहू (50), और खाली साहू (6) शामिल हैं। एक घायल की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |