Video

Advertisement


एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
new delhi, President , Asian Development Bank

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष मसातो कांडा से मुलाकात की। इस दौरान मोदी ने कहा कि भारत के पिछले एक दशक में तेजी से बदलाव ने अनगिनत लोगों को सशक्त बनाया है। हम इस यात्रा में और गति जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री ने अपनी बात साझा करते हुए एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, "मसातो कांडा के साथ मेरी बैठक बहुत अच्छी रही। हमने कई मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। भारत का तेजी से परिवर्तन अनगिनत लोगों को सशक्त बना रहा है। हम इस यात्रा में और सहयोग देने के लिए तत्पर हैं।

 

वहीं, मसातो कांडा ने भी एक्स पर अपनी बात रखते हुए कहा कि विकसित भारत 2047 का दृष्टिकोण साहसी है। एडीबी इस महत्वाकांक्षा का समर्थन कर रहा है। हम अगले पांच वर्षों में तीसरे पक्ष के साथ शहरी बुनियादी ढांचे के विकास में 10 अरब डॉलर का निवेश करेंगे। इसमें मेट्रो नेटवर्क का विस्तार, नए क्षेत्रीय तेज़ परिवहन प्रणाली कॉरिडोर का निर्माण और शहर सेवाओं का आधुनिकीकरण शामिल है।

 

उन्होंने बताया कि 1966 से एडीबी का संस्थापक सदस्य भारत सबसे बड़ा और स्थायी सहयोगी है। कांडा ने कहा कि हम सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के वित्त को बढ़ाने, ज्ञान सहयोग को प्रगाढ़ करने और पूंजी जुटाने के लिए तैयार हैं। हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में मदद करना है और इसके 1.4 अरब लोगों के लिए समावेशी, लचीला और सतत विकास सुनिश्चित करना है।

 

Kolar News 1 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.