Advertisement
बीकानेर । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उप महानिरीक्षक अजय लूथरा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केन्द्र सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए 7-8 मई की रात को “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया था । इस ऑपरेशन में बीएसएफ ने दुश्मन को करारा जवाब दिया था।
यहां बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान बीएसएफ के उप महानिरीक्षक अजय लूथरा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कई अहम खुलासे किए। उप महानिरीक्षक लूथरा ने कहा कि बीते अप्रैल में हुए पहलगाम हमले में निर्दोषों को निशाना बनाया गया, जो कि पाकिस्तान की कायराना हरकत थी। इसके बाद बीएसएफ को पश्चिमी सीमा पर सतर्क कर दिया गया। ऑपरेशन के दौरान राजस्थान के सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में ड्रोन की घुसपैठ की कई कोशिशें की गईं, जिन्हें बीएसएफ ने भारतीय सेना और एयरफोर्स के साथ मिलकर नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने हालात की गंभीरता को भांपते हुए खुद पश्चिमी सीमा का दौरा किया। उनके साथ डीके बुरा (आईजी ऑपरेशन्स) और एमएल गर्ग (आईजी, जोधपुर फ्रंटियर) भी मौजूद थे। बीकानेर सेक्टर पहुंचकर उन्होंने जवानों से संवाद किया और तैयारियों का जायजा लिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |