Video

Advertisement


एक और लव जिहाद नदीम ने अमित बनकर महिला से किया दुष्कर्म
bhopal,   love jihad , Nadeem raped
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लव-जिहाद का एक नया मामला सामने आया है। जहां नईम खान नामक मुस्लिम युवक ने पहचान छिपाते हुए अमित बनकर हिंदू महिला से दोस्ती की। कठिन समय में उसकी मदद कर विश्वास जीता। उसके बाद दो साल तक शारीरिक शोषण किया। महिला को युवक के मुस्लिम होने की खबर लगी, तो आरोपी ने असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। नईम ने हिंदू महिला को पूजा करने से रोका। उस पर दरगाह जाने, रोजा रखने व बुर्का पहनने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं उसने महिला के 14 वर्षीय बेटे का खतना करवाने को भी कहा। तंग आकर महिला ने यह बात हिंदू संगठनों तक पहुंचाई, जिसके बाद सोमवार शाम को महिला ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ कमलानगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।


पुलिस ने आरोपी नईम खान के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधीनियम, दुष्कर्म और धमकी देने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। एफआईआर से पहले हिंदू संगठनों ने थाना कमला नगर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। रात तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।


कमला नगर थाना प्रभारी निरूपा पांडे के अनुसार, 38 वर्षीय महिला बीते करीब आठ वर्ष से अपने पति से अलग रह रही है। करीब तीन साल पहले उसकी मुलाकात बरखेड़ा पठानी में रहने वाले नईम खान से हुई थी। नईम ने तब अमित बनकर महिला को परिचय दिया था। नईम खुद भी शादीशुदा है, लेकिन उसने महिला से यह बात छुपाकर रखी। वह बोरवेल की मशीन का काम करता है, जिससे आर्थिक रूप से सक्षम है। महिला का सहयोग करता रहा। वह कहता था तुम अकेली महिला हो। किसी बात की चिंता मत करना। मैं हमेशा तुम्हारा साथ दूंगा। 18 जून 2022 के दिन आरोपी मुझे अपने घर ले गया और जबरदस्ती की। विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का भरोसा दिलाया। इस तरह वह शादी का झांसा देकर गलत काम करता रहा। अब आरोपी शादी करने की बात पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बना रहा है।


13 मई को आरोपी नदीम महिला के घर पहुंचा। वह संबंध बनाने का दबाव बना रहा था, लेकिन महिला ने इनकार किया तो आरोपी ने जबरदस्ती की। फिर महिला के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो ले लिए। शादी की बात पर बोला- तुम हिंदू हो और मैं मुसलमान हूं। मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता। आरोपी ने कहा था अगर तुम अपने बेटे सहित मुसलमान धर्म अपना लोगी तो निकाह कर लूंगा। महिला ने धर्म परिवर्तन का मना किया तो आरोपी उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देने लगा। धमकाया- वीडियो-फोटो वायरल कर समाज में बदनाम करने का डर बताया। आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने शिकायत की। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

 

Kolar News 27 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.