भाजपा अँधेरे में कोंग्रेसियों को रौशनी |
शैफाली गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी यादव के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया हैं और उन पर आरोप लगाया हैं कि वह भाजपा के इलाके में अँधेरा रख कर राजनीती कर रही हैं | भाजपा पार्षदों का कहना हैं मुन्नी यादव मनमानी पर उतर आई हैं और जानबूझ कर भाजपा को वोट देने वाले मतदाताओं के इलाके में अँधेरा करवा रही हैं | भाजपा पार्षदों ने इस बारे में प्रभारी सीएमओ को इस बारे में इक ज्ञापन भी सौपा हैं | मुन्नी यादव कि कोंग्रेस पार्षदों को उपकृत करने की मंशा से भाजपा पार्षद नाराज हैं और यह सारा बखेड़ा शुरू हुआ हैं | नपा अध्यक्ष मुन्नी यादव ने वार्ड क्रमांक ५ और १३ एवं १४ में स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश नपा अधिकारीयों को दिए हैं | यह तीनों वार्ड कांग्रेस के खाते में हैं | इस दौरान भाजपा के वार्ड १८ में इन कामों के लिए आदेश जारी नहीं किये गए हैं | गौरतलब हैं कोलर नपा के क्षेत्र में करीब १.५ करोड़ की लगत से २१ बर्दों में स्ट्रीट लाइट लगाई जानी हैं | इसके पहले न्चरण में चार वार्डों में ४१ लाख ५७ हजार ५६९ रुपए को लागत से स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव परिषद् की बैठक में पास हो गया था | इसमें एक कांग्रेस और एक भाजपा पार्षद का वार्ड शामिल हैं | परिषद् की बैठक में लौटरी द्वारा वार्डों में काम करने की सहमति बनी थी | लौटरी सिस्टम के तहत वार्ड १३ और वार्ड १८ में पहले कार्य किये जाने थे | लेकिन नपा अध्यक्ष ने परिषद् के फैसले को दरकिनार कर वार्ड १८ में होने वाले कार्यों की रूप रेखा बदलकर कोंग्रेस पार्षदों के वार्ड ५, १३ एवं १४ में काम कराने का फरमान जारी कर दिया हैं | नपा अध्यक्ष आरती बोरना ने कहा कि भाजपा पार्षदों के वार्डों का नाम हटाकर कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए हैं , जो परिषद् के फैसले कि अवेहलना हैं | भाजपा पार्षदों ने इसका विरोध करते हुए सीएमओ को स्ट्रीट लाइट के भुगतान के लिए जरी किये गए चेक का भुगतान रुकवाने के लिए ज्ञापन सौपा हैं |