Advertisement
बेंगलुरू । शहर में रविवार देर रात भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हाे गया। राजाकालुवा नाला में उफान आने से सीसीबी कार्यालय सहित कई घरों में पानी घुस गया। शहर के कई इलाकाें में जलभराव से लाेगाें काे
परेशानियाें का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी भारी बारिश की संभावना जताई है।
शांतिनगर स्थित सीसीबी कार्यालय में भी बारिश का पानी घुस गया है। कार्यालय के भूतल पर घुटनों तक पानी भरने नुकसान
हुआ है। सोमवार सुबह तक जलस्तर कम नही हुआ। कार्यालय में पानी भरने से कुछ फाइलों को नुकसान हुआ है, जिससे जांच कार्य प्रभावित हुआ है। जल भराव से हुए नुकसान का अधिकारी आकलन कर रहे हैं। दरअसल, चामराजपेट स्थित सीसीबी कार्यालय का पुराना भवन जीर्ण-शीर्ण हो गया था। इस पर सीसीबी कार्यालय को शांतिनगर स्थित एक भवन में स्थानांतरित कर दिया गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |