Advertisement
मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड में स्थापित उद्यमिता विकास सेल में विश्व महिला दिवस पर 'स्व-रोजगार से महिला सशक्तिकरण'' विषय पर कार्यशाला की गई। कार्यशाला में उद्यम स्थापना की प्रक्रिया तथा शासकीय स्व-रोजगार योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में आईटीआई और पॉलीटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड श्री संजीव सिंह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिये जरूरी है कि छात्राएँ स्वयं का उद्यम स्थापित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में उद्यमिता विकास सेल आपकी पूरी मदद करेगा। संयुक्त आयुक्त ग्रामीण विकास श्री के.के. श्रीवास्तव सहित अन्य विषय-विशेषज्ञों ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
एडीशनल सीईओ श्री जी.एन. अग्रवाल ने बताया कि उद्यमिता विकास सेल द्वारा नियमित रूप से परामर्श सत्र, उन्मुखीकरण कार्यक्रम तथा स्टार्ट-अप में इच्छुक कुशल युवाओं को स्व-रोजगार संबंधी जरूरी जानकारी दी जाती है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |