Advertisement
गुना । शहर की श्रीराम कॉलोनी में स्थित एक किराना दुकान पर बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां कुछ युवकों ने दुकान संचालिका महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और लूटपाट कर फरार हो गए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़ता रेखा अहिरवार अपने बेटे राजा के साथ अपने ही घर में संचालित सोनू किराना नामक दुकान पर बैठी थीं। तभी कॉलोनी में रहने वाले निखिल धारू, लक्की कोरी, अंशुल धारू और अन्य 5-6 युवक वहां पहुंचे और बेटे राजा से उधार में सामान न देने की बात पर विवाद करने लगे। विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।
आरोपियों ने राजा को दुकान से बाहर खींचकर उसके साथ लात-घूंसे और थप्पड़ों से जमकर मारपीट की। जब मां रेखा अहिरवार ने बेटे को बचाने की कोशिश की, तो उन्हें भी गले से पकडक़र बाहर खींचा गया और धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की गई। इस दौरान आरोपियों ने महिला का मंगलसूत्र छीन लिया।
पीडि़ता के अनुसार, जब वह जान बचाकर दुकान के भीतर भागीं, तो निखिल धारू ने दुकान में रखी कांच की बरनी उठाकर उनके सिर पर फेंककर मारी, जो उनके हाथ पर लगी और उनकी उंगली कट गई, जिससे खून बहने लगा। इसी दौरान आरोपियों ने दुकान में रखे सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और गल्ले में रखे 5,000 नगद निकालकर भाग गए। घटना की जानकारी के तुरंत बाद रेखा अहिरवार कोतवाली थाना गुना पहुंचीं, लेकिन पुलिस ने मामला गंभीर होने के बावजूद केवल खानापूर्ति करते हुए सामान्य धाराओं में एनसीआर दर्ज कर दी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |