Advertisement
जयपुर । भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे राजस्थान के जिलों में ड्रोन हमलों की आशंका और धमाकों के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया। आज सुबह बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा के कई इलाकों में तेज धमाकों की जानकारी मिली है। ग्रामीणों ने आसमान से गिरती मिसाइलनुमा चीजें और ड्रोन के टुकड़े देखे। बालोतरा के गिड़ा क्षेत्र में धमाके के साथ एक भारी वस्तु जमीन पर गिरी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस, सेना और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। जैसलमेर के बड़ोड़ा गांव में भी ड्रोन के टुकड़े मिले।
इससे पहले शुक्रवार रात पाकिस्तान की ओर से जैसलमेर और बाड़मेर में सैन्य ठिकानों पर ड्रोन अटैक किए गए, जिन्हें भारतीय सेना ने हवा में ही नष्ट कर दिया। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने सुरक्षा के मद्देनजर बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, किशनगढ़ और उत्तरलाई एयरपोर्ट को 14 मई तक बंद करने का फैसला किया है। किशनगढ़ एयरपोर्ट 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। राजस्थान हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी ने 15 मई से शुरू होने वाली एमबीबीएस और नर्सिंग परीक्षाएं अगली सूचना तक स्थगित कर दी हैं।
वहीं, बॉर्डर से सटे जिलों में पंचायत उपचुनाव भी रोक दिए गए हैं। अलवर में सभी सार्वजनिक आयोजनों और शादियों में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी गई है। जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में रात 12 से सुबह चार बजे तक ब्लैकआउट लागू किया गया है। हालात को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने 336 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई है और सभी अस्पतालों को विशेष व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार ने सीमावर्ती जिलों के लिए 19 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट जारी किया है। साथ ही शनिवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है ताकि स्थिति की समीक्षा की जा सके।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |