Advertisement
भोपाल । राजधानी भोपाल के कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना और उसके गुर्गों ने मंगलवार की सुबह जमकर आतंक मचाया। मंगलवारा थाना क्षेत्र के हिस्ट्री शीटर बदमाश साद खान के दो ठिकानों पर आरोपियों ने फायरिंग कर वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियाे सीसीटीवी में कैद हाे गया, जाे अब साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है। अब दाेनाें ही थानों की पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर रही है। खास बात यह है कि जुबेर 6 महीनों से भोपाल पुलिस के रिकार्ड के मुताबिक फरार चल रहा है। फरारी में रहते हुए उसने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।
एसीपी राकेश बघेल ने बताया कि मंगलवारा थाने का हिस्ट्री शीटर बदमाश साद खान और जुबेर मौलाना के बीच पुराना विवाद चल रहा है।वह कुछ महिने पहले ही जेल से छूटा है। साद का पुश्तैनी मकान छावनी में है और यहां उसकी मां व अन्य रिश्तेदार रहते हैं। जबकि साद फिलहाल ऐशबाग इलाके में रह रहा है। पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार की रात साद और जुबेर में सोशल मीडिया पर बहस हुई। दोनों ने एक दूसरे को धमकी भरे मैसेज भेजे और ऑडियो रिकार्ड कर भेज दीं। जिसके बाद आराेनी जुबेर ने मंगलवार सुबह करीब 5 बजे छावनी में साद के पुश्तैनी मकान के बाहर फायरिंग कर दी। इसके साथ ही वहां खड़े आधा दर्जन से अधिक वाहनों में भी तोड़फोड़ कर दी। इलाके में दहशत फैलाने के बाद आरोपी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जुबेर और उसके गुर्गे तीन मोपेड पर सवार होकर आए थे। सभी चाहरों पर कपड़ा बांधे हुए थे।
छावनी में दहशत फैलाने के बाद जुबेर और उसके गुर्गे टीला जमालपुरा के इंद्रा नगर में पहुंचे। यहां साद का साला फैसल रहता है। बदमाशों ने फैसल के घर के बाहर फायरिंग की। इस समय सुबह के 6 बज चुके थे। यहां भी आरोपी दहशत फैलाकर फरार हो गए। मंगलवारा और टीला जमालपुरा पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। दोनों ही मामलों में आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस की टीम ने स्पॉट से कारतूस के खोके बरामद किए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |