Advertisement
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने न्यायपालिका में पारदर्शिता बरकरार रखने के लिए चीफ जस्टिस समेत सभी जजों की संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने एक अप्रैल 2025 को सभी जजों की संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा करने का फैसला किया था जिस पर अमल करते हुए ये घोषणा की गई है।
सभी जजों से मिले इनपुट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने ये घोषणा की है। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट और देशभर के हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया का विवरण प्रकाशित किया है। इसमें हाई कोर्ट की कॉलेजियम का काम और राज्य सरकारों से मिले इनपुट की भूमिका और सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से केंद्र सरकार को भेजी गई सिफारिशों पर उठाये जाने वाले कदमों का जिक्र है। इस जानकारी को सार्वजनिक करने का मुख्य मकसद जनता को सूचना देना और उन्हें सजग बनाना है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |