Advertisement
हबीबगंज रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट के तहत दो अंडर ग्राउंड सब वे बनाए जा रहे हैं। दोनों सब-वे का काम इस साल मई तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद मौजूदा फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) को विस्तार के लिए बंद कर दिया जाएगा। यात्रियों बाहर व प्लेटफार्म पर आने-जाने के लिए सिर्फ सब वे का विकल्प रहेगा।
एक सब वे मौजदा एफओबी के उत्तर तरफ और दूसरा दक्षिण तरफ है। उत्तर की तरफ वाला सब वे एक नंबर प्लेटफार्म की ओर बने मंदिर के पास से शुरू होगा। दूसरा यहां से करीब 200 मीटर दूर इटारसी छोर की ओर। दोनों का काम करीब 60 फीसदी पूरा हो गया है। अंदर-अंदर खुदाई का काम हो गया है। अब इसे प्लेटफार्म से जोड़ने और फर्निशिंग का काम किया जाना है। इसके लिए रेल ट्रैफिक भी रोकना पड़ेगा। सब वे में जाने और बाहर निकलने के लिए एस्केलेटर की सुविधा रहेगी।
इसके अलावा प्लेटफार्म के सतह, कवर ओवर शेड, स्टेशन बिल्डिंग बनाने का काम शुरू हो गया है। हबीबगंज स्टेशन का रिडेवलपमेंट कर रही बंसल पाथवे हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अबू आसिफ ने बताया कि इस साल दिसंबर तक स्टेशन के रीडेवलपमेंट का काम पूरा हो जाएगा। बता दें कि इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आईआरएसडीसी) से एमओयू के मुताबिक जुलाई तक काम पूरा करना है। इस तरह करीब 7 महीने पहले ही काम पूरा हो सकता है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |