Video

Advertisement


प्रधान आरक्षक पर गोली चलाने वाला आरोपित शार्ट एनकाउंटर में पकड़ाया
satna,  head constable , short encounter

सतना । सतना जिले के जैतवारा थाना परिसर के अंदर बैरक में प्रधान आरक्षक को गोली मारने वाले आरोपित आदर्श उर्फ अच्छू शर्मा को शुक्रवार देर रात पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। इस दाैरान आराेपित ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में आराेपी के पैर में गाेली लगी। गोली लगते ही उसे पकड़ कर पुलिस सीधे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची। जहां उसका इलाज प्रारंभ कर दिया गया है। अब उसकी हालत स्थिर बताई गई है।

 
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी के ईंट भट्ठे के पास छुपा हुआ है। जिस पर दो टीम बनाकर उसकी दो ओर से घेराबंदी की गई। एक तरफ से थाना प्रभारी कोटर दिलीप मिश्रा अपनी टीम के साथ थे तो दूसरी ओर से रामपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने अपने दल के साथ घेराबंदी की। अच्छू की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग लोकेशन पर दस पुलिस पार्टियां सर्चिंग में लगाई गई थीं। देर रात करीब 2:30 बजे टिकुरी अकौना मार्ग के पास सर्चिंग कर रही पुलिस पार्टी को आरोपी के यहीं कहीं छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस बल सतर्क होकर अच्छू की सर्चिंग में जुट गया। आरोपी सिरफिरा होने से पूरी सुरक्षा के साथ दल आगे बढ़ रहा था तभी ईंट भट्ठे के पास कुछ हरकत समझ में आई। चारों ओर से इस स्थल को घेरा गया। तभी अचानक अच्छू सामने आया और पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। गोली एसएचओ कोटर दिलीप मिश्रा की ओर दागी गई, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट होने की वजह से वे बाल-बाल बच गए। खुद पर हमला होता देख एसएचओ ने भी फायर खोल दिया। गोली अच्छू के पांव पर लगी और वह वहीं गिर गया। उसके गिरते ही वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने भाग कर उसे काबू में किया। घायल अच्छू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी रात में ही जिला अस्पताल पहुंचे। दूसरी ओर थाना प्रभारी कोटर दिलीप मिश्रा का भी चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। इस दौरान सीएसपी महेन्द्र सिंह, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
 
गाैरतलब है कि पिछले मंगलवार (28 अप्रैल) की देर रात आरोपी अच्छू ने जैतवारा थाना परिसर में हेड कॉन्स्टेबल प्रिंस गर्ग को गोली मारी थी। गोली कंधे के पास लगी। इसके बाद अच्छू भाग निकला। फायरिंग की आवाज सुनकर थाने का स्टाफ बाहर आया। प्रिंस को फौरन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। आईजी ने आरोपी अच्छू की गिरफ्तारी पर 30 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग पर हमला करने वाला मेहुती निवासी आरोपी अच्छू उर्फ आदर्श बाइक चोरी के मामले में पूछताछ के लिए थाना बुलाए जाने से नाराज था। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी आदर्श की हरकतों से परेशान होकर परिवार ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है। परिजन उसके डर से घर पर ताला लगा कर रखते हैं। दादी ने भी डर से घर छोड़ दिया है। अच्छू गौतम पर दहशत फैलाने की सनक थी। इसी सनक में अपराध भी करता रहा है। कुछ महीने पहले इसने बदखर स्थित खत्री पेट्रोल पंप में पहुंच कर दहशत का तांडव खड़ा कर दिया था। उसे अपने घर परिवार की भी फिक्र नहीं थी। नशे की हालत में उसने अपनी दादी के घर में आग लगा दी।
 
Kolar News 3 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.