Advertisement
धार । मध्य प्रदेश के धार जिले में तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम फुलगांवड़ी में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक अज्ञान वाहन से टकराई गई। इस हादसे में कार में सवार चार युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
तिरला थाना पुलिस के अनुसार हादसा इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर सोमवार सुबह करीब 6 बजे हुआ। यहां झाबुआ से चार युवक रविवार देर रात कार से धार में शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। तेज रफ्तार होने के कारण कार नंबर एमपी-45, जेडए-2571 ग्राम बलगांवडी स्थित प्रिंस होटल के पास किसी भारी वाहन से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद कार के एयरबैग खुल गए थे, लेकिन इसके बाद भी कोई जिंदा नहीं बच पाया। कार सवार चारों युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को निकालने के लिए पुलिस व ग्रामीणों को काफी मशक्कत करना पड़ी। जिस वाहन से कार टकराई थी, उसका अभी पता नहीं चल पाया है।
सीएसपी रविंद्र वास्कले ने बताया कि कार पीछे से किसी अज्ञात वाहन से टकराई है। सूचना मिलते ही तिरला पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद चारों शवों को कार से बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए सभी शव धार जिला अस्पताल भिजवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान प्रकाश भूरिया (35) पुत्र नाथु भूरिया निवासी रतलाम, राजा (30) पुत्र कालू सिंह भूरिया निवासी झाबुआ, राहुल (23) पुत्र दयाराम भूरिया निवासी ग्राम फुलगांवडी और दिलीप (24) पुत्र रमेश भूरिया निवासी झाबुआ के रूप में हुई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |