Video

Advertisement


दिल्ली के सीलमपुर में नाबालिग की चाकू घाेपकर हत्या इलाके में तनाव
new delhi, Minor stabbed  , tension in the area

नई दिल्ली । राजधानी के उत्तर पूर्वी जिलान्तर्गत सीलमपुर इलाके में गुरुवार शाम 17 वर्षीय एक नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। नाबालिग पर हमला उस समय हुआ, जब वो घर से दूध लेने के लिए निकला था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और चाकुओं से हमला कर दिया। पूरे मामले में एक लड़की के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है। 

 

इस घटना के बाद इलाके से हिंदुओं के पलायन की बात सामने आ रही है। लोगों ने अपने घरों के बाहर "ये मकान बिकाऊ है" लिखकर पोस्टर चस्पा कर दिए हैं, जिसमें उन्हाेंने उप्र के मुख्यमंत्री व दिल्ली की मुख्यमंत्री से मदद की बात लिखी है। इस हत्याकांड के विरोध में शुक्रवार को सीलमपुर में स्थानीय लोगों ने न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। घटना में मारे गए नाबालिग की पहचान कुनाल के रूप में हुई है।

 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार उक्त मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज काे खंगाल
कर आराेपिताें की पहचान करने में जुटी हुई है। फिलहाल, तनाव को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके काे छावनी में तब्दील कर दिया है।
 
पुलिस के अनुसार कुनाल परिवार के साथ सीलमपुर स्थित जे ब्लाक में रहता था। परिवार में पिता राजवीर, मां, तीन भाई व एक बहन है। पिता ऑटो चालक हैं जबकि कुनाल गांधी नगर में एक कपड़े की दुकान में काम करता था। मृतक कुनाल की मां प्रवीन और बड़ी बहन वंदना ने बताया कि कुनाल वारदात से पहले अपनी दादी को लेकर अस्पताल गया था और फिर उन्हें घर पर छोड़ कर दूध लेने निकला था। उसी समय कुनाल को एक विशेष समुदाय के लोगों ने घेरकर कर उस पर चाकू से हमला कर दिया। कुनाल की मां का कहना है कि उनके बेटे से ना किसी की दुश्मनी थी ना किसी से कोई बातचीत थी। उन्हाेंने न्याय की गुहार लगाते हुए आराेपिताें के लिए फांसी की सजा दिए जाने मांग की है।
 
पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम 7:38 बजे पुलिस कंट्राेल रूम काे सूचना मिली कि सीलमपुर इलाके में चाकूबाजी हुई है। सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची पुलिस काे एक लड़का घायल हालत में मिला। पुलिस ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां डाॅक्टराें ने उसे मृत घाेषित कर दिया।
 

 

Kolar News 18 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.