भाजपा नेता रविन्द्र यती पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
शैफाली गुप्ता कोलार क्षेत्र में एक निजी स्कुल चलने वाले जीवन झाडे ने कुछ महीने पहले आत्महत्या कर ली थी जिस मामले में शाहपुरा पुलिस ने मंगलवार देर रात भाजपा पार्षद रविन्द्र यती और कोलार नगर पालिका उपयंत्री के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया हैं | जीवन झाडे ने २० अगस्त को शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली थी | झाडे के मरने के बाद उसके द्वारा लिखा हुआ एक सुसाइड नोट मिला था और घर वालो ने भी आशंका जताई थी की रविन्द्र यती के द्वारा उकसाने पर और बार-बार परेशान करने पर जीवन झाडे ने आत्महत्या का ली | हबीबगंज सीएसपी राजेश भदौरिया के मुताबिक प्रथम द्रष्टया सुसाइड नोट और मृतक के परिजन के बयान के आधार पर रविन्द्र यती और उपयंत्री पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया हैं | (कोलार)