नगर पालिका नहीं वसूल पा रही बकायादारों संपत्तिकर
कोलार क्षेत्र नगर पालिका ने अभी तक संपत्तिकर के बकायादारों की सूचि नजूल को नहीं भेजी हैं , इस कारण अभी तक बकायादारों पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही हैं | संपत्तिकर के रूप में लगभग ४५ लाख रूपये बकायादारों से वसूले जाने हैं | नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही इतनी हैं की इन बकायादारों के खिलाफ कार्यवाही तो बहुत दूर की बात हैं इनकी सूचि तक तैयार नहीं कर पाई हैं | प्राप्त जानकारी के मुताबिक बकायादारों का कोई रिकार्ड न होने के कारण इनसे वसूली नहीं हो पा रही हैं | नगर पालिका अधिकारीयों की सुस्ती के कारण इन बकायादारों की सूचि अभी तक नजूल नहीं पहुंची हैं | कोलार क्षेत्र में कई बड़े बकायादार हैं जिन्हें बड़ी राशी जमा करनी हैं और कई ऐसे हैं जिन्होंने पालिका गठन के बाद से अभी तक संपत्तिकर नहीं भरा हैं | नपा अधिकारी बकयादाकारों की बात ना करके वित्त वर्ष २००९-२०१० में संपत्तिकर के रूप में वसूले करीब एक करोड़ ४५ लाख की राशी बताकर अपनी पीठ थप-थापा रहे हैं | यह भि कहा जा रहा हैं की बकायादारों की सूचि तैयार की जा रही है और जल्द ही तहसीलदार को भेज दी जाएगी | नपा के द्वारा जब भी संपत्तिकर वसूलने के लिए वार्डों शिविर लगाये तब पार्षदों ने कोई रूचि नहीं दिखाई अगर पार्षद आगे बढ़कर अपने-अपने वार्डों के बकायादारों से संपत्तिकर जमा कराते तो इतनी बड़ी रकम वसूली की बाकि न रह पाती | (कोलार)